सदस्य (अवसंरचना) रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर महाकुम्भ -2025 के लिए की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  सदस्य (अवसंरचना), रेलवे बोर्ड, नवीन गुलाटी ने महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म, कंट्रोल टावर, यात्री आश्रय एवं मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/उत्तर मध्य रेलवे, विपिन कुमार; प्रधान मुख्य इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे, एस सी जैन; मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य प्रयागराज, संजय सिंह, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सदस्य (अवसंरचना), रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर सर्वप्रथम प्लेटफ़ॉर्म का निरीक्षण कीय तत्पश्चात सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, एनडीआरएफ, रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रेस्पोंस टीम के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को देखा और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रिस्पांस टीम और फायर फाइटिंग टीम की व्यवस्था की गयी है। आपात स्थति के लिए सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या -3 के निकट एवं सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निकट रैपिड एक्शन टीम टीम तैनात की गयी हैं।

प्लेटफ़ॉर्म पर यात्री सुविधाओं को देखने के बाद कंट्रोल टावर का निरीक्षण किया । मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष युक्त मेला टॉवर की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। मेला टॉवर से भीड़ नियंत्रण, गाड़ियों का आगमन-प्रस्थान, सिविल प्रशासन के साथ समन्वय, आपात स्थिति से निपटना, यात्रियों की सहायत इत्यादि जैसे कार्यों को किया जाता है। मेला टॉवर के सीसीटीवी कक्ष में प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों और सिविल एरिया के सीधे प्रसारण को देखकर नियंत्रण और निर्देश की प्रणाली स्थापित की गयी है। कक्ष में तैनात कर्मचारियों से सीसीटीवी के विषय में जानकारी ली और बेहतर समन्वय और त्वरित कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सदस्य (अवसंरचना), रेलवे बोर्ड ने निरीक्षण के अगले क्रम में मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम का निरीक्षण किया और ऑब्जरवेशन रूम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग ने महाकुंभ -2025 में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए 11 जनवरी, 2025 से 05 फरवरी, 2025 तक करीब 1 लाख श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान की।

निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में सदस्य (अवसंरचना), रेलवे बोर्ड ने सूबेदारगंज स्टेशन पर श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी अवलोकन किया। इसी क्रम में सदस्य (अवसंरचना), रेलवे बोर्ड ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai