क्राइम ब्रांच का अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा अवैध शराब के दो बड़े जखीरे जब्त करके दो आरोपी गिरफ्तार किये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
सूचना मिली कि एक व्यक्ति मानसरोवर काम्पलेक्स के बगल में देशी, अंग्रेजी शराब बेच रहा है सूचना पर स्टाफ साथ के उस स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया उसके बारे में जानकारी ली गई उसकी उम्र 28 साल निवासी सरगम टॉकीज के सामने शांती नगर एमपी नगर भोपाल का रहने वाला था उससे पूछताछ करने पर कमरे में शराब रखी होना स्वीकार किया शराब रखने का वैध लाइसेन्स भी उसके पास नहीं था। कमरे की तलाशी लेने पर कई शराब की पेटियाँ कुछ खुली एवं बंद हालत में रखी मिली आरोपी के पास से कुल साढ़े तीन सौ लीटर से अधिक शराब जप्त की गई जिसकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार थी आरोपी से अवैध शराब के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब एक अन्य आरोपी की है जो कोलार भोपाल में रहता है, पकड़ा गया आरोपी उसके लिए शराब बेचने की काम करता है । वहीं एक अन्य घटनाक्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आंगन वाडी के पास शान्ती नगर जैन मंदिर के पीछे पार्किंग मे अवैध शराब बेच रहा है सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचकर अंदर बैठे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा वह शांती नगर जैन मंदिर के पिछे थाना एमपी नगर भोपाल का निवासी था उसनेर टीन शेड के अंदर शराब रखी होना स्वीकार किया उसके पास भी शराब रखने का वैध लाइसेन्स नही था । टीन शेड के अंदर की तलाशी लेने पर दो तरह शराब की पेटियाँ रखी मिली जिसमें कुल पैंतीस लीटर से अधिक अवैध शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 36 हजार रुपए थी आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार दो अलग अलग जगह छापेमारी में बड़ी मात्रा में जब्त अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार लगभग 4 लाख रूपये की 385.5 लीटर देशी व विदेशी शराब पकड़ी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai