गंगा घाट पर 1509 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे परिवहन मंत्री ने महाकुंभ के सवाल पर विपक्ष पर किया कटाक्ष।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट

बलिया। जनपद में गंगा नदी के बाएं तट पर स्थित माल्देपुर गांव के सुरक्षा के लिए 1509.90 करोड़ की लागत से सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है जिसका विधि-विधान से पूजन अर्चन कर परियोजना का शिलान्यास सदर विधायक व प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने किया।परिवहन मंत्री ने कहा इस परियोजना से गांव और शहर का बाढ़ से सुरक्षा होने के साथ ही यह परियोजना कई रोजगार को भी जन्म देगा। कहा माल्देपुर घाट का सुंदरीकरण होगा और विकास के अनगिनत कार्य आने वाले समय देंखने को मिलेगा। वही विपक्ष के द्वारा महाकुंभ पर दिए जा रहे बयानों पर जमकर कटाक्ष किया। इस दौरान सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा भी मौजूद रहे जिन्होंने परियोजना के बारे में जानकारी दी।

महाकुंभ को लेकर विपक्ष के द्वारा दिये जा रहे बयान पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने जमकर हमला बोला। सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वो लोग बोल रहे है जो सैफई के लिए मुंबई के कलाकारों को बुला कर निर्त्य कराते थे। सैफई एक बार होता था और वहा हवाईअड्डा बनवा दिया जहां एक जहाज नही उतरता है। कहा फिल्मी कलाकारों के लिए हवाई अड्डा बनवा दिया। कुंभ में पूरे देश और दुनिया से लोग आकर आस्था की डुबकी लगा रहे है। वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का बयान महाकुंभ फालतू है के बयान पर कहा कि लालू जी खुद छठ पूजा में गंगा घाट पर जाकर कई बार डुबकी लगाते थे वो खुद इसको मामने वाले व्यक्ति है। कहा दुनयी का सबसे बड़ा आयोजन विपक्ष को पच नही रहा है। विपक्ष इसमें केवल कमी ढूंढ रहा है यह नहीं देख रहा कि दर्जनों देश की जितनी जनसंख्या होगी उससे ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

महाकुंभ मेला के अंतिम सप्ताह में यात्री यातायात में वृद्धि को संभालने के लिए भारतीय रेलवे तैयार प्रमुख स्टेशनों पर कुल 8,54,207 वर्गफुट क्षेत्र को होल्डिंग क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

महाकुंभ मेला के अंतिम सप्ताह में यात्री यातायात में वृद्धि को संभालने के लिए भारतीय रेलवे तैयार प्रमुख स्टेशनों पर कुल 8,54,207 वर्गफुट क्षेत्र को होल्डिंग क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया गया।