यमुनापार में बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध खनन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मूलचन्द भारतीय की रिपोर्ट

प्रयागराज। जनपद के यमुनापार में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मामला सामने आया है! सूत्रों के मुताबिक, खनन इंस्पेक्टर और खनन माफियाओं के बीच गठजोड़ से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

यमुना नदी के बीच धारा में नाव के सहारे बालू की निकासी और टमस नदी में बालू की निकासी की खबरें सामने आई हैं। यह मामला योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

सूत्र बताते हैं कि खनन इंस्पेक्टर को भी इन खनन माफियाओं से बाकायदा हिस्सा मिलता है! जिस वजह से खनन माफियाओं पर करवाही नहीं हो पा रही है।

क्या इस अवैध खनन पर रोक लगा पाएगी?

क्या खनन इंस्पेक्टर और खनन माफियाओं के बीच का यह गठजोड़ टूट पाएगा? इसका तो आने वाले समय में जवाब मिलेगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai