बलिया नगर पालिका की नालियों की स्थिति हुई बद से बत्तर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट

 

बलिया। एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक साफ सफाई को लेकर बड़े बड़े दावे करती है कि नगर पालिका से नगर पंचायतों तक साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी लगाए गए है। लेकिन बलिया की अगर बात करें तो बलिया में साफ सफाई से लेकर नालियों तक की स्थिति बद से बत्तर हो गई है।

बलिया नगर पालिका के वार्ड नo बीस में नालियों की स्थिति आज बद से बत्तर है। नालियों का पानी सड़क के उपर तक बह रही है नालियों में पूरी गंदगी भरी हुई है गंदे नाली का पानी से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है आए दिन गंदे नाली की पानी से लोगो को दो चार करना पड़ता है नालियों की अगर स्थिति को आप देखेंगे तो कहेंगे कि यहां तो ट्रिपल इंजन की सरकार है फिर भी नालियों की स्थिति बद से बत्तर क्यों हो गई है। बलिया से सदर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह , तो दूसरा संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ये है बीजेपी सरकार में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी नगर पालिका की स्थिति आज भी बद से बत्तर हो गई है।

बलिया नगर पालिका में सफाई के नाम पर पूरी तरह से लूट मची है। नालियों की सफाई के लिए बकायदे सफाई कर्मी लगाए गए है लेकिन सफाई के नाम पर कागजों में खाना पूर्ति की जाती है। जरा नालियों की स्थिति को देखिए यह नालियां कभी दो माह में सफाई होती है तो कभी छः माह सफाई पर होती है।वो भी सफाई के लिए लोगों को पैसा देना पड़ता है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

महाकुंभ मेला के अंतिम सप्ताह में यात्री यातायात में वृद्धि को संभालने के लिए भारतीय रेलवे तैयार प्रमुख स्टेशनों पर कुल 8,54,207 वर्गफुट क्षेत्र को होल्डिंग क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

महाकुंभ मेला के अंतिम सप्ताह में यात्री यातायात में वृद्धि को संभालने के लिए भारतीय रेलवे तैयार प्रमुख स्टेशनों पर कुल 8,54,207 वर्गफुट क्षेत्र को होल्डिंग क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया गया।