दोनों उप मुख्यमंत्रीयों ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल व सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन

भोपाल, मध्य प्रदेश। उप मुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बागेश्वर धाम परिसर में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की स्थापना की जा रही है, जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस अस्पताल से प्रदेश के हजारों मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण की जाएं।

बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह भी कार्यक्रम 26 फ़रवरी को आयोजित किया जायेगा

 

 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी। बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले इस भव्य विवाह कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की कन्याओं के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री  देवड़ा और उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।