अनूठे अंदाज में होलिका दहन,स्वास्थ्य जागरूकता के लिए टीके से रोकथाम होने वाले रोगों की प्रतीकात्मक होली जलाई गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट 

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैक्सीन रोधी बीमारियों और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सी एम एच ओ कार्यालय में अनूठे अंदाज में होलिका दहन किया गया। इसमें टीके न लगवाने से होने वाली बीमारियों की प्रतीकात्मक होली जलाई गई, साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न सेवाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में भोपाल सांसद  आलोक शर्मा , स्थानीय विधायक नगर पालिक निगम अध्यक्ष पार्षद सहित नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टीकों के महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली पर जानकारी दी गई।  इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि टीकों के प्रति जागरूकता के लिए सीएमएचओ कार्यालय कि यह पहल  बेहद ही सराहनीय है । कोविड-19 महामारी के संक्रमण की गंभीरता को कम करने में भी टीकाकरण ने अपनी भूमिका निभाई है। हमने देश में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में कोविड के टीके निशुल्क लगवाकर मानवता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सरकार जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व के लिए गुणवत्ता पूर्ण और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।

आयुष्मान भारत योजना से गरीब से गरीब व्यक्ति भी लाखों रुपए का इलाज निशुल्क लेने में सक्षम हुआ है। निजी क्षेत्रों में जिन टीकों की कीमत हजारों में है, वो सरकार निशुल्क लगवा रही है। इन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुद ही हितग्राहियों तक पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका निगम अध्यक्ष ने कहा सबसे पहले हमारे नौनिहालों के स्वास्थ्य की रक्षा करना जरूरी है। 12 गंभीर बीमारियों से अपने बच्चों को बचाने के लिए समय पर टीके लगवाना हर माता-पिता का मूलभूत दायित्व है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि होली के पावन पर्व पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत टीकाकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीकों के द्वारा ही कई बीमारियों का उन्मूलन किया जा चुका है। जबकि कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में भी टीके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज टीकाकरण के द्वारा ही पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी, डिप्थीरिया, पर्टूटिस, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, खसरा ,रूबेला जैसी गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव हो रहा है। गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। 

 

 

 

टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हेपेटाइटिस बी, पोलियो ,बीसीजी, रोटावायरस, एफ आई पी वी, पीसीवी , पेंटावेलेंट,  विटामिन ए, मीजल्स , रुबेला, डीपीटी, टी डी के टीके लगाए जा रहे हैं। ये सभी टीके शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क लगाए जाते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai