नई सरकार हो रही तैयार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह  की तेयारिया  चल रही है। शपथ ग्रहण को लेक्ट नई तारीख आई है। मिडिया एजेंसियों में दवा किया जा रहा है की 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते है। पहले 8 जून को शपथ लेने की खबरे थी। हालांकि भाजपा की और से अभी शपथ ग्रहण को लेकर कोई एलान नहीं किय गया है।

 

नई सरकार की गठन और मंत्रिमंडल को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेतवाओ की बैठक हुई। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नई सरकार बंनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत की मुद्दों पर चर्चा की खबरे है। भाजपा ने मंतरूमंडल का पूरा फार्मूला तैयार किया है। भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिली है। भाजपा ने 240 साइट जीती है और उसे 14 सहयोगी दलों के 53 सांसदों का समर्थन है। गठबंधन में चन्द्रबाबी की टीडीपी की 16 साइट है, वही नितीश कुमार की जेडीयू की 12 साइट है। नई सरकार में जेडीयू और टीडीपी का अहम रोल होगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles