ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बेरूआरबारी,बलिया। क्षेत्र के कैथवली निवासी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष केशव सिंह उर्फ भाई जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से आहत क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बबुआ कर नेतृत्व में बांसडीह तहसील दिवस पर जिलाधिकारी बलिया से मिलकर बेरुआरबारी – बांसडीह मुख्य मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रही दर्दनाक मौत से अवगत कराते हुए जनहित में गति अवरोधक बनवाने की मांग की।
वही ज्ञापन देते हुए बबुआ ने बताया की अब तक उक्त सड़क पर बैंक से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक दो वर्ष के अंदर तीन दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए, साथ ही अब तक आठ नौ लोगो की असमय दर्दनाक मौत हो गयी। कई बार उपजिलाधिकारी व संबंधित विभाग को ज्ञापन देकर यहां गति अवरोधक बनवाने की मांग की गयी लेकिन अब तक गति अवरोधक का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं।
बबुआ ने बताया की इस बार जिलाधिकारी ने हमारी बात सुनने के साथ संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया हैं। पत्रक के माध्यम से अवगत कराया की विगत एक वर्ष के अंदर ही विद्यालय और सेंट्रल बैंक के बीच लगभग दो दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें क्षेत्र के आठ-नौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दुर्घटना को रोकने के लिए बैंक और विद्यालय के मध्य गति रोधक की अति आवश्यकता है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दीपू सिंह, अभय सिंह, राकेश, राजू, गुड्डन सिंह, निखिल पाण्डेय चूमन शुक्ला, बड़क यादव, हरेंद्र भारती, श्याम बहादुर सिंह, अमरेश सिंह, सोनू सिंह, डब्लू साहनी, रोहित साहनी आदि रहे।