Search
Close this search box.

सीबीसी द्वारा उल्लास के साथ रानी रेवती देवी कालेज में मनाया गया योग महापर्व।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग मददगार : दिव्यकांत शुक्ल, सचिव।

प्रयागराज। योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक व मानसिक विकारों से निजात पाया जा सकता है। उक्त विचार दिव्यकांत शुक्ल सचिव माध्यमिक शिक्षा प्ररिषद उ0प्र0 ने आज सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो व रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महापर्व के दौरान कही। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है और स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग हमारी मदद करता है।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार शुक्ल पूर्व संयुक्त निदेशक सीबीसी ने बताया कि योग केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन ही नहीं, हमें अपने शरीर को फिट रखने और मन को शांति देने के लिए नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति में योग के माध्यम से हम बिना किसी खर्च के योगासनों द्वारा अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि योग एक कला है जो हमारे शरीर मन और आत्मा को एक साथ जोड़कर उसे मजबूत बनाने का कार्य करता है। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में पल्लवी पांडे, कीर्ति सिंह एवं चंदन वैश्य ने सरस्वती वंदना से किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं योग प्रशिक्षक निखिल ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावकों ने योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से सुनील कुमार शुक्ल व प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने आभार व्यक्त करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य एवं संगीताचार्य को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम दौरान सत्य प्रकाश पाण्डेय, दिनेश शुक्ला, विमल दुबे, संतोष तिवारी, शशि कपूर गुप्ता के सहयोग से व ब्यूरो के राम मूरत द्वारा योग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी जिसमें कुल 20 विजयी प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृष्णा मैजिक वर्ल्ड प्रयागराज द्वारा संदेशमूलक जादू के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर ओंकार पाण्डेय, दीपक दयाल, रमेश चन्द्र मिश्र, अर्चना राय शाहिद विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं पूर्व छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को योग पर आधारित व विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा न्यु इंडिया समाचार आदि उपलब्ध कराया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles