संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन शीर्षक के तहत प्रयागराज लॉबी में मासिक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज के साथ मंडल रेल प्रबंधक, अपर रेल मंडल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे, संगोष्ठी में 13 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 74 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल दुर्घटना एवं SPAD के दौरान होने वाली संभावित गलतियां एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज अनूप अग्रवाल ने रनिंग कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा की नियमों की जानकारी रखते हुए अपने विवेक से भी काम लें साथ ही संरक्षित संचालन का मन्त्र देते हुए कहा कि सिगनल कॉल आउट की आदत डालें, भ्रम ना पाले, ड्यूटी के पूर्व पूर्ण विश्राम ले।

मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने संगोष्ठी में बोलते हुए बताया कि संरक्षा और परिचालन एक दूसरे के पूरक हैं, अपने कार्य में नियमों की जानकारी के साथ गाड़ी की गति सिग्नल व दृश्यता के अनुसार रखे। उन्होंने RS को सहायक लोको पायलट का ब्रम्हास्त्र बताते हुए सही समय पर इसका प्रयोग का निर्देश दिया।

संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने भी संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों को सलाह दी।

वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर परिचालन ने सभी अधिकारीगण का आभार प्रकट करते हुए सभी लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की ओर से अधिकारीगण द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन करने का आश्वासन दिया। रनिंग कर्मियों द्वारा संरक्षा संगोष्ठी में अवधेश कुमार बी.एम.शुक्ला, प्रमोद कुमार, प्रखर त्रिपाठी, श्रुति सिंह, आदि ने बेबाक राय दी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया।

प्रमुख मुख्य बीजिली इंजीनियर, मण्डल रेल प्रबन्धक एवं अन्य मंडलीय अधिकारी गण द्वारा रनिंग कर्मियों को स्वयं को स्वस्थ रखते हुये भीषण गर्मी से बचाव करने हुये संरक्षित संचालन हेतु ORS पैकेट का भी वितरण किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles