जुगराज सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज। जनपद के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रास्तीपुर गांव के पास टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार देने से पांच लोगों की मौत हो गई घटना के बारे में बता दें कि सोरो पेट्रोल पंप के पास टैंकर नं0 UP 32 JN 6728 (राखण लदा हुआ) द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए शादी अटेंड कर आते हुए सुपर स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दिया जिस पर सवार पांच लोगों (1. विकास पुत्र बल्ली उम्र 25 वर्ष 2. सुम्मरी पत्नी देवकी उम्र करीब 60 वर्ष 3. जनता पत्नी नमकीन उम्र करीब 34 वर्ष 4. दीवाना पुत्र नमकीन उम्र करीब 7 वर्ष 5. लक्ष्मी पुत्री नमकीन उम्र करीब 08 माह निवासीगण चौकी खुर्द थाना मीरगंज जनपद जौनपुर) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवाया गया मौके पर ही टैंकर और टैंकर चालक को भी कब्जे में लिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।