टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस आयोजन में आज दिनांक 17.09.2024 को मण्डल कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और यह अपील की कि भारत सरकार की “स्वच्छ भारत मिशन” की मुहीम को पूरे प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों व सभी कर्मचारियों को आत्मसात करना कि रेलवे व उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ़-सुथरा व स्वच्छ बनाना सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी ने स्वच्छता के प्रति स्वयं एवं मंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी कि
“मैं शपथ लेती / लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगी / दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगी / करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगी / करूँगा, न किसी और को करने दूँगी दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव/शहर से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगी / करूंगा । मैं यह मानती / मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस दृढ विचार के साथ में गांव, कस्बों और शहरों में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगी / करूँगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाउंगी / करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूँगी करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।“
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
