टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल यात्रियों को स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए लगातर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज यात्री सुविधाओं में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए यात्रियों की सुविधाओं हेतु प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 1 की ओर वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव लाउंज का शुभारंभ स्टेशन निदेशक प्रयागराज वी के द्रिवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट संजय गौतम, स्टेशन प्रबन्धक/प्रयागराज दिलीप ठाकुर, वाणिज्य निरिक्षक/प्रयागराज राम प्रसाद मीना एवं कमलेश कुमार की उपस्थिति में संबंधित फर्म कृष्णा कैटर द्वारा किया गया।
एक्जीक्यूटिव लाउंज में सम्बंधित फर्म द्वारा यात्रीयो को बैठने हेतु अच्छे सोफो के साथ आरामदायक सोफ़ो (Relaxing sofa) एवं खूबसूरत चार्जिंग पॉइंट का प्रबन्ध किया गया है। यात्री एक्जीक्यूट लाऊंज में उपरोक्त सुविधाओ का लाभ फर्म द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करके कर सकते है इसके अतरिक्त यात्री एक्जीक्यूट लाऊंज में भुगतान करके विभिन्न प्रकार के नस्तों, स्वादिष्ट भोजन, पानी, चाय/कॉफी व विभिन्न प्रकार के पैक्ड आइटम अपनी आवश्यकता प्राप्त कर सकते है। सम्बंधित फर्म एक्जीक्यूट लाऊंज में इसके अतरिक्त न्यूजपेपर, OTC दवाइयां इत्यादि की भी सुविधा प्रदान करेगा।