गोण्डा। जिले की डीएम नेहा शर्मा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए बोटरनाव से सवारी की। तहसील तरबगंज के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी, जबरनगर, गोड़ियन पुरवा, ऐलीपरसौली, लोनियन पुरवा समेत दर्जनों गांवों में लंच पैकेट और राहत सामग्री का वितरण किया गया।
डीएम ने इन गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने आवश्यक सहायता और राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया।