मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ने बुलंदशहर में लक्ष्मी हॉस्पिटल गंगा नगर में किडनी मरीजों के लिए शुरु की ओपीडी सेवा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज ने बुलंदशहर में नेफ्रोलॉजी की ओपीडी सेवा लक्ष्मी हॉस्पिटल गंगा नगर बुलंदशहर के साथ मिलकर नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रवि सिंह की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया।


डॉक्टर रवि महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को यहां मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। नेफ्रोलॉजी ओपीडी में किडनी के मरीज जांच करा सकेंगे, इसके अलावा थेराप्यूटिक और परामर्श की सेवाएं मिलेंगी। डॉक्टर रवि सिंह ने बताया की हम बुलंदशहर में अपनी विशेष नेफ्रोलॉजी सेवाओं को लाने के लिए उत्साहित हैं। यह नई ओपीडी इस क्षेत्र में रोगियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल को आसान बनाने और उनके लिए अच्छे रिजल्ट लाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। हमारा लक्ष्य लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज मुहैया कराना और सहायता प्रदान करना है।
बुलंदशहर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को इस ओपीडी के जरिए स्पेशलाइज्ड केयर मिलेगी और उन्हें किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने के लिए अन्य शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा।


डॉक्टर रवि सिंह ने आगे कहा की “हमारी नेफ्रोलॉजी सेवाएं कॉम्प्रिहेंसिव केयर के आधार पर डिजाइन की गई हैं, जहां एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को एक्सपर्ट डॉक्टर को दिखाने का मौका मिलेगा और इसके लिए उन्हें बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai