टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल यात्रियों को संरक्षित व सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, उमेश चंद शुक्ला के नेतृत्त्व में संरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 18 सितम्बर से डिजिटल मोबाइल वैन से “जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है।
इस अभियान में रेलकर्मियों, रेल यात्रियों, ग्रामीणों, सड़क उपभोक्तओं, स्कूल के बच्चों को निरंतर जागरुक किया जा रहा है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस जागरूकता अभियान में बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मोबाइल वैन मे वीडिओ के माध्यम से समपार फाटक, स्टेशन एरिया, ग्राम पंचायत, स्कूल एवं कालेज एवं ट्रेस पससीन लोकेशन पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
- रेलवे फाटक बन्द होने पर उसके नीचे-ऊपर या दाएं-बाएँ से पार न करें, गेट खुलने का इंतजार करें।
- स्टेशन पर रेलवे लाइन को पार न करें सदैव फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें।
- रेलवे लाइन पर या आस-पास खड़े होकर मोबाईल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करें।
- ट्रैक के आस-पास के क्षेत्रों में अपने जनवरों को न चराएं व खुला न छोड़े।
- ट्रेन में यात्रा करते समय मिट्टी का तेल, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर, पटाखे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें।
- ट्रेन में यात्रा करते समय छत, पायदान व कपलिंग पर न बैठें।
- ट्रेन में यात्रा करते समय बाहरी व्यक्तियों द्वारा दिया हुआ प्रसाद, बिस्किट, पेय पदार्थ व नशीले वस्तुओ का सेवन न करें।
- रेलवे लाइन पर कोई पत्थर अथवा लोहे की कोई वस्तु न रखें।
यह जागरूकता अभियान 30 दिनों तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चलेगा जिसमे सेफ्टी मोबाइल वैन प्रयागराज जंक्शन से शंकरगढ़, मानिकपुर, मांडा रोड, मिर्ज़ापुर,चुनार, लूसा, चोपन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर जा चुकी है। दिनांक 26.09.2024 को सेफ्टी मोबाइल वैन प्रयागराज जंक्शन से सिराथू की तरफ अग्रसर है।