टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 26 सितंबर, 2024 “स्वच्छ भोजन” पहल की गयी।
“स्वच्छ भोजन” अभियान के अंतर्गत मण्डल में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, और कर्मचारियों को पैन्ट्री कार, बेस किचन, स्टेशन कैंटीन/फूड स्टॉल/किचन एवं स्टोर में भोजन की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं । इस अभियान में गुणवत्ता और ताजगी, भोजन तैयार करने और परोसने की व्यवस्था, स्वच्छता और साफ-सफाई और भोजन संबंधी शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत देशभर में न केवल रेलवे स्टेशनों पर, बल्कि ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों और उत्पादन इकाइयों में भी साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस वर्ष भी रेलवे द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया है। भारत सरकार की “स्वच्छ भारत मिशन” की मुहीम में प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों व उसके आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ, वृक्षारोपण जैसे अभियान भी चलाये जा रहे हैं।
इस वर्ष भी स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पूरे भारत में स्वच्छता के प्रयासों में सामूहिक कार्रवाई और नागरिक भागीदारी की रेलवे की भावना को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
“स्वच्छ भोजन” पहल में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, फतेहपुर सहित मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनो और मण्डल से गुजरने वाली गड़ियों के पैन्ट्री कार में यह अभियान चल गया।