Search
Close this search box.

Prayagraj रेलवे पुलिस ने दो शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अवैध तस्करी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर चलायें जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में तथा आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज को प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिह के सहयोग से वरि0 उ0नि0 राजवीर सिह यादव थाना जीआरपी प्रयागराज मय पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के FOB -3 से समय 13.00 बजे दो शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 397/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

अभियुक्तगण


(1) राजेश कुमार S/O स्व0 गन्नौरी सिह मूल निवासी मो0 आजाद नगर लाइनपार थाना मझोला जनपद मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष हाल पता शगुना मोड़ खरन्जा रोड थाना दानापुर जि0 पटना (बिहार)


(2) विजय कुमार सिह s/o संदीप चौधरी R/O मोहल्ला दमराहीघाट झिंझरीबाग चौराहा के पास थाना मल सलामी जि0 पटना (बिहार ) उम्र 26 वर्ष हाल पता जलकद्दूर बाग माधव मिल मल सलामी पटना सिटी थाना मल सलामी जिला पटना (बिहार)


बरामदगी


(1) अभि0 राजेश उपरोक्त के कब्जे से बरामदशुदा ट्राली बैग रंग नीला मे 24 अदद ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब लाल रंग के पैकेट मे प्रत्येक 180 ml आफिसर्स च्वाईस , 05 अदद ब्लैण्डर प्राइड अंग्रेजी शराब 750 ml व 10 अदद मैजिक मोमेन्ट वोडका 750 Ml तथा लाल रंग के साइड बैग मे 32 अदद ट्रेटा पैक आफिसर्स च्वाईस लाल रंग के पैकेट मे प्रत्येक 180ml बरामद हुआ।
(2) अभियुक्त विजय कुमार सिह उपरोक्त के कब्जे से ट्राली बैग रंग नीला जिस पर अंग्रेजी मे LAVI -SPORT लिखा था मे से 04 अदद वोडका प्रत्येक 180 ml लाल रंग की प्लास्टीक शीशी , 09 अदद एन्टीक्यूटी प्रत्येक 180ml नीले रंग की प्लास्टिक शीशी , 10बोतल रायल स्टेज प्रत्येक 750 mL व 08 बोतल रायल स्टेज बैरल सेलेक्ट प्रत्येक 750 ML तथा साइड बैग रंग नीला पर अंग्रेजी मे facto लिखा था मे से 04 बोतल ब्लंडर प्राइड प्रत्येक 750 ml बरामद हुआ।


पंजीकृत अभियोग


मु0अ0सं0- 397/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
*कुल कीमती लगभग- करीब 38000/रू0 (अड़तिस हजार रूपये )


अपराध करने का तरिका


ट्रेनो के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करना।


गिरफ्तार करने वाली टीम

  • उ0नि0 वरि0उ0नि0 राजवीर सिह यादव – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • उ0नि0 मो0 गुलाम खान – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • हे0का0 नदीम अहमद – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • हे0का0 जयप्रकाश – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • हे0का0 सन्तोष यादव – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • का0 राणा राजवेन्द्र सिह – थाना जीआरपी प्रयागराज
  • उ0नि0 ओमप्रकाश – आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज
AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles