अयोध्या। अयोध्याधाम की तपस्वी जी की छावनी को कब्जा करना चाह रही हैं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दीवैन पटेल यह आरोप लगाते हुए तपस्वी जी की छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फरियाद की मांग की है।
उनका आरोप है कि किसी गुजराती को मेरा मठ कब्जा करवाना चाह रही है इस लिए यहां के अधिकारियों पर उनके द्वारा दवाव बनाया जा रहा है। क्षेत्रवाद फैला रही है जब कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अपना वीडियो जारी कर दिया बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में भी जल्द करेंगें मुलाकात।