रोटरी क्लब प्रयागराज प्लेटिनम ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का किया सम्मान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। रोटरी क्लब प्रयागराज प्लेटिनम ने हीरा हलवाई एंड संस में एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें 27 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जून 2024 में आयोजित कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा उत्तीर्ण की।

समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन थे। इस अवसर पर संयुक्त सचिव रोटेरियन प्रमय मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह सहित अन्य रोटेरियंस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं कंपनी सेक्रेटरी रोटेरियन अनुकुल उदय श्रीवास्तव ने किया।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि विशेष अतिथि सीएस महुआ मजूमदार और सीएस सुम्बुल मसूद का स्वागत अध्यक्ष शशांक जैन ने किया। उन्होंने छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और सभी उपस्थित रोटेरियंस ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह कार्यक्रम युवाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने की रोटरी क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai