त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने सिविल लाइंस स्थित राज अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री और फल वितरित किए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया।
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि क्लब ने पहले भी इस विद्यालय को सहयोग प्रदान किया है और भविष्य में भी यथासंभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन दीपिका केसरवानी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेम लता का स्वागत और अभिनंदन किया।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि शिक्षण सामग्री के साथ बच्चों को फल भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों की शैक्षिक और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यक्रम का संचालन एग्जीक्यूटिव सचिव संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटेरियन दीपक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय शर्मा और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।