Prayagraj: बेली अस्पातल से लेकर लाला लाजपथ राय मार्ग होते हुए मण्डलायुक्त कार्याल से मजार चौराहा तक नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा अतिक्रमण से पहले व अतिक्रमण के हटाने के बाद की फोटोग्राफी करायी गयी एवं दोनों तरफ की पटरियों कोसाफ करायी तथा कुल जुर्माना रू0-47,500/- शमन शुल्क वसूला गया।
अतिक्रमण हटाने में थाना कर्नलगंज का सहयोग लिया गया। तथा इस सम्बन्ध में कर्नलगंज थानें को अवगत करा दिया गया है कि शासनादेशानुसार उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने की है। साथ ही साथ दिनांक- 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री उOप्र0 एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्रयागराज आगमन पर अतिक्रमण हटाने हेतु पी०डी०टण्डन रोड से लेकर एकलव्य चौराहा होते हुए स्वामी विवेकानन्द चौराह व धोबीघाट चौराह, राणा प्रताप चौराहा, सरदार पटेल मार्ग, सुभाष चौराहा तथा खरबंदा मार्केट तक एवं द्वितीय टीम के द्वारा भी बालसन से लेकर बक्शीबांध होते हुए नागवाशुकी मन्दिर, दशासुमेरघाट, गंगा रिवरपफेन्टलेकर संगम नोज तक व तृतीय टीम भी एकलव्य चौराहा से लेकर ए.जी. आफिस से होते हुए इंदिरा मूर्ति चौराहा, थार्नहिल रोड, हीरा हलवाई तक एवं चतुर्थ टीम के द्वारा भी चौफटका से लेकर कर्बला चौराहा, राजरूपपुर, झलवा, पीपलगॉव तक नगर निगम, प्रयागराज द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया, तथा अतिक्रमण से पहले व अतिक्रमण के हटाने के बाद की फोटोग्राफी करायी गयी एवं दोनों तरफ की पटरियों को साफ करायी तथा कुल जुर्माना रू०-12.200/- शमन शुल्क वसूला।
अतिक्रमण हटाने में थाना सिविल लाइन्स, कैंट, दारागंज, धूमनगंज, खुल्दाबाद एयरपोर्ट थाना का सहयोग लिया गया, तथा इस सम्बन्ध में सिविल लाइंस थाने को अवगत करा दिया गया है कि शासनादेशानुसार उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने की है।