शुआट्स में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमसयीशु मसीह, जगत में ज्योति बनकर आये हैंः कुलपति प्रो. आर.बी. लाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) द्वारा विश्वविद्यालय के यीशु दरबार चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शुआट्स कुलपति एवं यीशु दरबार चर्च के बिशप प्रो0 राजेन्द्र बिहारी लाल ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि आज सारा संसार प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव बना रहा है, प्रभु यीशु मसीह, जगत में ज्योति बनकर आये हैं।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। विश्वविद्यालय चर्च के बच्चों ने मसीही गीत ‘शोर दुनिया में ये हो गया, आज पैदा मसीह हो गया’ पर नृत्य की प्रस्तुति दी। पंजाबी गीत ‘यीशु तेरे नाम लिया गल्ला’ की भी प्रस्तुति हुई। लक्ष्मी ने बिशप लाल द्वारा लिखित भजन ‘कैसा प्यारा मसीहा मेरा’ की प्रस्तुति दी। सण्डे स्कूल के बच्चों ने ‘वो है महान सर्वशक्तिमान’ गीत पर ग्रुप डान्स प्रस्तुत किया। जय मसीह व हनूक मसीह ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। मर्सी प्रकाश ने भी ‘तुम्हारी चमक हमसे कुछ कहती है’ भजन की प्रस्तुति दी। घनश्याम आदि ने भी गीत व भजन की प्रस्तुति दी।


बिशप प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने कहा कि यीशु मसीह गुनाहों से छुटकारा देने वाला मसीहा है। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह, जगत की ज्योति हैं, परमेश्वर की रोशनी आत्मिक आँखों को खोलती है, अन्धकार दूर करती है, भलाई की ओर ले जाती है। यीशु मसीही सच्चा चरवाहा है जो अपने भेड़ों की रखवाली करता है, वो जीविते परमेश्वर है जिसने रोगियों को चंगा किया, सत्य का मार्ग दिखाया। उन्होने कहा कि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप अपनी समानता में बनाया है, परमेश्वर, मनुष्य को अपना जीवन देना चाहता है। उन्होंने अपील की कि यीशु मसीह के बताये सत्य और शान्ति के मार्ग पर चलें, अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करें, लालच, बुराई, हिंसा से दूर रहें।

कार्यक्रम में यीशु दरबार चर्च की उपाध्यक्ष डा. सुधा लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. जोनाथन ए. लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. बिश्वरूप मेहरा, रेव्ह. डेविड फिलिप्स, निदेशक एचआरएम एण्ड आर डा. अभिलाषा जे. लाल, निदेशक पब्लिक रिलेशन डा. रमाकान्त दूबे सहित भारी संख्या में कर्मचारीगण, छात्र-छात्रायें व यीशु दरबार चर्च के श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में सभी ने सामूहिक भोज में भाग लिया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles