आस्था व अमृत तत्व प्राप्त करने के महापर्व प्रयागराज महाकुम्भ मे त्रिवेणी संगम के पावन तट पर बसेगा खाटू-धाम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। बाबा श्याम की असीम कृपा से अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान कैम्प द्वारा श्री श्याम परिवार महासंघ (भारत) के तत्वाधान मे परम पूज्य गुरूजी श्रद्धेय श्री नंद किशोर जी शर्मा “नंदूजी महाराज” श्री धाम वृन्दावन के पावन सानिध्य एवं संरक्षण मे एवं महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चेतन जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से आस्था एवं अमृत प्राप्त करने के महापर्व पर श्याम भक्तों के लिए – श्याम भक्तों द्वारा त्रिवेणी संगम के पावन तट पर प्रयागराज महाकुम्भ मे समस्त भारत के श्याम प्रेमियों की श्रद्धा से इस बार भी 11 जनवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 (माघ पूर्णिमा शाही स्नान पर्व तक) खाटू-धाम नाम से पावन धाम सजाया एवं संवारा जा रहा है।

धाम मे संत सेवा, संत भोजन, अन्न क्षेत्र एवं रुद्री सेवाएँ रहेगी जिससे प्रेमी जन सुसंस्कारों की फसल उगा सकेंगे। खाटू-धाम शिविर में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था लगभग हर सुविधा उपलब्ध रहेगी।

शिविर मे बाबा श्याम का दरबार नित नए नए रूप से सजाया जायेगा एवं संकीर्तन होगा जहाँ राष्ट्र के अलग अलग भजन प्रवाहकों द्वारा रिझाया जायेगा एवं समर्पित,अनुभवी कथा वाचकों द्वारा श्री श्याम कथा, शिव पुराण कथा, राम कथा, भागवत कथा कथाओं का वाचन किया जायेगा। भक्ति एवं शक्ति के दाता बंजरग बली का सुंदरकांड पाठ का वाचन भी होगा।


वही महाराज ने कहा कि श्याम प्रेमियों से निवेदन है प्रयागराज मे बस रहे पवित्र पावन खाटू – धाम शिविर मे आकर कथा श्रवण, सुन्दर कांड एवं भजनों से बहने वाली ज्ञान भक्ति की अविरल रसधारा के डुबकी लगाने से सुअवसर का लाभ लेवे। यह जानकारी शिविर संयोजक नरेश बेरीवाला, अंकित अग्रवाल, टिल्लू मित्तल, मनीष अग्रवाल द्वारा दी गयी जो टीम वर्क के साथ सुन्दर संयोजन कर रहे है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles