त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखने के लिए महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे, अमिय नन्दन सिन्हा ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया गया।
महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज स्टेशन पर बने सभी यात्री आश्रय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, सिटी साइड व सिविल लाइन साइड से क्रमशः यात्रियों के प्रवेश व निकास इत्यादि की व्यवस्थाओं को गहनता से निरीक्षण किया गया । स्टेशन पर सभी प्रवेश द्वारों सुरक्षा व्यवस्था हेतु डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैण्ड हेंड मेटल डिटेक्टर, वैगेज स्कैनर व डॉग स्क्वाड के माध्यम से सघन चेकिंग कराने हेतु दिशा-निर्देशित किया ताकि इस महा आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना एवं अनाधिकृत व्ययक्तियों का स्टेशन पर प्रवेश न कर सके। प्रयागराज स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के कोरस कमाण्डो की 01 कम्पनी को भी विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है।
महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन के इन्टरनल व एक्सटरनल मूवमेन्ट प्लान का भी जायजा लिया तथा महाकुम्भ-2025 के स्नान पर्वों पर भीड़ के दौरान स्टेशन के इन्टरनल व एक्सटरनल मूवमेन्ट प्लान को सही से लागू करने हेतु दिशा-निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल, विजय प्रकाश पंडित एवं रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारियों व निरीक्षकों को महाकुम्भ-2025 के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये ।
सुरक्षा के मद्देनजर रेल द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रेक की सुरक्षा हेतु रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी है। प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 1100 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार एवं सेवा भाव से सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया तथा रेल सुरक्षा बल के सभी स्टाफ को यात्रियों की सहायता में सेवा भाव से सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया गया।