हापुड़। आमतौर पर देखा गया कि पुलिस का रवैया आम लोगों के प्रति सख्त रहता है। लेकिन बाबूगढ़ पुलिस ने बुधवार को नव वर्ष पर गरीब और असहाय लोगों को उपहार बांटकर एक नई मिसाल कायम की है। असहाय,गरीब लोग इस भीषण सर्दी के दौर में पुलिस के हाथों कंबल पाकर खुश नज़र आए।
जहां एक और मुफलिस और मजलूम लोग अपनी जिंदगी के लिये सहारे ढूंढ रहे है। वहीं दूसरी ओर शहर की पुलिस द्वारा इस दिशा में अपनी संवेदना को गरीबों की सेवा में इस्तेमाल कर रहे हैं । जिसकी शहर वासियों ने प्रशंसा की है। पुलिस के प्रयासों की बात करते हुए कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी की निर्मम और निष्ठुर समझी जाने वाली पुलिस भी इतनी दयालु हो जाएगी।
बाबूगढ़ पुलिस ने नववर्ष की रात को नगर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और चौराहों पर सर्दी में ठिठुर रहे रिक्शा चालकों, लोगों, यात्रियों को कंबल का वितरण किया। सर्द रातों में कंबल मिलने पर गरीबों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।