बलिया में बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पीड़ित बोले मर जायेंगे लेकिन रोजगार नहीं छोड़ेंगे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। ऐतिहासिक और धार्मिक बलिया शहर को अमीरों का शहर बनाने पर आमादा जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर हजारों गरीब और पटरी दुकानदारों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चलने से गरीबों में दहशत का माहौल बन गया है। गरीब दुकानदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पटरी दुकानदार ने अधिकारी और खाकी का पैर पकड़कर मांगी अपने बच्चो की दो वक्त की रोटी के लिए भीख। नहीं तरस आयी इन अधिकारियों को इन्ही दुकानों पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक से मिला है 80-80 हजार रुपये की लोन। जब दुकान ही उठा ले गई बुलडोजर तो कैसे चुकाएंगे लोन। दुकानदार ने कहा गरीबो को हटाकर अमीरों का शहर बसाना चाहते है अधिकारी ताकि शहर में अमीरों की खुश्बू आये गरीबो की दुर्गंध नही, गरीब तो सिर्फ वोट देने के लिए है। पीड़ित बोले मुझे गोली मार दो मगर यहां से नहीं हटेंगे। EO नगरपालिका ने कहा अवैध रूप से ओवर ब्रिज के नीचे ये दुकाने लगाए है इन्हें मंडी में जगह आवंटित की जाएगी।

जरा इन तस्वीरों को देखिए इस कड़ाके की ठंड में पटरी दुकानदार सड़कों पर आंसू बहा रहे है,अधिकारियों के पैर पकड़कर अपने बच्चो की रोजी- रोटी के लिए भीख मांग रहे है। लेकिन यहां माफियाओ के आशियाने पर नही बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर बुल्डोनेर चलाने के बाद से उत्साहित जिला प्रशासन गरीब पटरी दुकानदारों पर बुलडोजर चला रहा है। दुकानदारों की माने तो अधिकारी अमीरों के शहर बसाना चाहते है। सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उनके उत्थान के लिए लोन दिया है। अब रोजी रोटी के लिए मोहताज इन दुकानदारों के लिए बैंक का लोन चुकाना भी एक बड़ी चुनौती है। वे खुद को गोली मार देने की प्रशासन से वकालत कर रहे है।

भाजपा कैम्प कार्यालय पर बुलडोजर चलाने वाले EO नगरपालिका ने कहा DM के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है ये दुकानदार अवैध तरीके से ओवरब्रिज के नीचे दुकान चला रहे है इन्हें हटाकर मंडी में जगह आवंटित की जाएगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles