त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। आजकल अपनी सुरक्षा खुद करने की आदत युवाओं को तत्कालिक सुरक्षा दे सकती है। खासतौर पर उन लड़कियों को जो अकेले आती जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में कौशांबी ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंतर्गत मंजू Self Defense क्लासेस आज अबुबकरपुर चौराहा प्रीतम नगर में अपनी नई अकादमी को ओपन किया।
उदघाटन बारा विधायक वाचस्पति ने किया और कहा कि सेल्फ डिफेंस हर बच्चे को सीखना चाहिए जिससे वे अपने को और समाज को सुरक्षित रख सके साथ में सेल्फ डिफेंस एक तरह से स्वस्थ के लिए भी जरूरी है।
डिफेंस क्लासेस की डायरेक्टर मंजू कुमारी जिनके नाम पर ही मंजू डिफेंस क्लासेस की ओपनिंग हुई है बताया कि उनके इंस्टिट्यूट में ताइक्वांडो, जुंबा , डांस , योगा और कराटे सिखाया जाएगा , जिसका प्रशिक्षण वे खुद और प्रशिक्षित ट्रेनर के देखेरख में होगा।
उदघाटन के दौरान कौशांबी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गोपेश कुमार सेन भी मौजूद रहे साथ ही मंजू कुमारी ने कौशांबी ताइक्वांडो के बच्चों को सम्मानित किया जिसमें ध्रुव सिंह, रोहित, संस्कृति, शुभम आर्य , सागर कश्यप, रवि कुमार और रविका केसरवानी प्रमुख हैं।