त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के परिचालन विभाग में नवीनीकृत कन्ट्रोल का उद्घाटन उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, इस अवसर पर प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक शरत चंद्रायन सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
नवीनीकृत कन्ट्रोल रूम बनने से महाकुंभ-2025 में ट्रेनों के संचालन से जुड़े कन्ट्रोल के सभी कर्मचारी लाभांन्वित होंगे। नवीनीकृत कन्ट्रोल बनने से कन्ट्रोल में कार्यरत कर्मचारियों को पहले से अधिक स्वतंत्र रूप से सुविधायुक्त बैठने व कार्य करने में सुविधा होगी और इसके लिए सभी कर्मचारियों ने महाप्रबंधक महोदय का आभार व्यक्त किया। महाप्रबंधक ने नवीनीकृत कन्ट्रोल की सराहना की एवं कर्मचारियों को उपलब्ध करायी गई सुविधाओं का भी जिक्र किया।
महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को कार्य में मन लगाकर ध्यानपूर्वक कार्य करने हेतु आदेशित व प्रेरित किया।