थानाध्यक्ष सैनी और चौकी प्रभारी सिराथू द्वारा लोगो को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया
शिवम् मिश्रा की रिपोर्ट
कौशाम्बी। थानाध्यक्ष सैनी बृजेश करवरिया व चौकी प्रभारी सिराथू मनोज तोमर ने सीआरपीएफ फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष सैनी और चौकी प्रभारी सिराथू द्वारा लोगो को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया। लोगो से हेलमेट लगा कर वाहन चलाने के लिए निर्देशित भी किया है।
थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज मनोज तोमर टीम ने वाहनों की चेकिंग कर चालान काटे।
गौरतलब हो कि महाकुंभ के दृष्टिगत सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स द्वारा लगातार गस्त किया जा रहा है।
महाकुम्भ-2025 के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक सैनी व चौकी प्रभारी सिराथू द्वारा सीआरपीएफ फोर्स के साथ होली चौराहे कस्बा सिराथू में भीड़ भाड़ व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त की गई एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया तथा दुकानदारों से वार्ता कर भयमुक्त माहौल के लिए आश्वस्त किया गया।