बाँदा। यूपी के बांदा में भी आज कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिला है जहाँ कोहरे के चलते यहां बांदा- फतेहपुर राजमार्ग पर आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद आग लग गई जिसमें दोनो ड्राइवरों की जलकर मौत हो गयी जबकि एक खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली l पुलिस, और फायर ब्रिगेड के टीम ने रेसकयू कर ट्रकों की आग बुझाने व फसे लोगों को बाहर निकाला l
यह दर्दनाक हादसा बाँदा-फतेहपुर राजमार्ग पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर के पास से सामने आया है जहां आज आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक कोहरे के चलते आपस में जा टकराये और उनमें भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। आग ने दोनों ट्रकों को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया, दुर्घटना और आग लगने के बीच एक ट्रक का खलासी हसमत अली तो किसी तरह कूद कर बाहर निकल गया जबकि दोनों ट्रकों के ड्राइवर नीरज यादव और सुनील कुमार यादव ट्रक में ही फस गए और आग में पूरी तरह से झुलस कर उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक दोनों ड्राइवरों की डेड बॉडी जली हालत में पुलिस ने बरामद की है। ट्रक हादसे से बचे खलासी हसमत अली और ग्राम प्रधान विवेक के मुताबिक कोहरे के चलते सुबह विजुअलिटी बेहद कम थी और इसी के चलते इन ट्रकों में टक्कर हुई है और आग लग गई जिसमें यह बड़ा हादसा सामने आया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ आग को बुझाने और रेस्क्यू करने में जुटी गयी। तकरीबन 2 घंटे की मेहनत के बाद दोनों ट्रकों मे लगी आग पर रेस्क्यू टीम और पुलिस टीम ने काबू पाया और फिलहाल ट्रकों से उनके ड्राइवरों की जली हुई लाशें बरामद कर ली गई है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह का कहना है कि आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और दोनों ट्रक ड्राइवरों के शवों को बरामद कर लिया गया है हादसे को देखते हुए रूट डायवर्जन कर दिया गया है ट्रक में और लोगों के फंसे होने की संभावना के चलते रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है।