प्रयागराज। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 22 जनवरी, 2025 को पूर्वाहन 11:25 बजे प्रयागराज आएंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे।
बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मंत्री गणों के साथ संगम नोज में स्नान एवं पूजन करेंगे। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री इंडिया टीवी के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री सायं 05:05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।