ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान में हुई भगदड़ में बलिया के एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत की सूचना से कोहराम मच गया। बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत नसीराबाद गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्य 28 जनवरी को ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज में स्नान के लिए गए थे। सुबह 7:00 बजे परिवार के लोगों को सूचना मिली की दो लोगों की भगदड़ में मौत हो गई है।
वही मृतक के परिवार के सदस्यों का कहना है की सास, बहू, बेटा नातिन और एक मौसी एक साथ बलिया से प्रयागराज के लिए कल गए थे। रात में हुई भगदड़ में 35 वर्षीय बहू रीना देवी और उसकी 12 वर्षीय बेटी रोशनी की मौत हो गई है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रयागराज में परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा बताया गया है की शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
![AT Samachar](https://atsamachar.in/wp-content/uploads/2024/04/atsamachar_uwp_avatar_thumb.png)