सोने चांदी के जेवरात तीन मोटर साईकिल व नगदी सहित शातिर चोरों को गिरफ्तार कर किया छह चोरियो का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सहयाद्री परिसर थाना कमला नगर भोपाल निवासी फरियादी ने रिपोर्ट की अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर अलमारी के अन्दर रखे सोने के दो कंगन , एक चेन , एक पेंडल , दो बड़े मंगल सूत्र , एक छोटा मंगल सूत्र , कान की चार बाली , चांदी के चार सिक्के व चार पायल व 25,000 रूपए नगदी चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध क्र 49/25 धारा 305 (ए) , 331(3) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पड़ोस में लगें हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरो को देखने पर दो संदिग्ध व्यक्ति मकान के अंदर जाते हुए दिखे । फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश करने पर उनकी पहचान हुई की वे लोग पहले भी अपराध कर चुके हैं । दोनो आरोपियों की तलाश तकनीकी आधार पर की। आरोपी शास्त्री नगर ग्राउंड थाना टी.टी. नगर में  पकड़े गये वे लोग चोरी करने के बाद भोपाल से बाहर भागने की योजना बनाकर भागने की तैयारी मे थे। आरोपी लगातार चोरियों को अंजाम देते रहे हैं चोरी की मोटर साइकिल पर फर्जी नबंर प्लेट लगाकर वारदात को अजांम देते थे।दिन के समय खाली मकानो का ताला तोड़कर चोरी किया करते थे मास्टर माइंड आरोपी बैंगलोर (कर्नाटक) से आकर साथियो के साथ मिलकर अपराध करता था।गिरफ्तार आरोपियो के पूर्व में चोरी के कई अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपीयों को चोरी के अपराध मे तीन साल की सजा हो चुकी है। घरों मे चोरी करने के लिए चोरी के वाहनो का प्रयोग करते थे आरोपी जेल से छूटते ही अपना निवास बदल देते थे । आरोपियो से सोने –चांदी के आभूषण तीन मोटर सायकिल तथा नकदी साढ़े तेरह लाख बरामद किए गए हैं । पूछताछ की गई तो उन्होंने सहयाद्रि परिसर में चोरी करना स्वीकार किया व अन्य थाना क्षेत्र थाना तलैया व थाना कोतवाली क्षेत्र में घरो मे चोरी करना स्वीकार किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai