त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में कई विभागों के पेंशनर्स व पूर्व सैनिकों की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता शिव चरण सिंह अध्यक्ष, संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री, संयोजन संतपाल स्वरू, रामकृपाल मौर्य आदि ने किया।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुई तत्पश्चात महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक के विचार बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि युनाइटेड फोरम भारत सरकार को कई मांगों का प्रस्ताव प्रेषित किया है जिसमें प्रमुख मांग आठवें वेतन आयोग के गठन की थी जिसकी सरकार ने घोषणा किया जिस पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त किया तथा सरकार की प्रशंसा हुई इसी प्रकार हमारी अन्य मांगे विचाराधीन है उसे भी सरकार समय से घोषित कर लागू करें तो सरकार की चारों ओर जय जयकार होगी जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया होली के बाद हम एकत्रित हुए हैं इसलिए गुलाब का पुष्प भेंट कर एक दूसरे के गले मिल होली की शुभकामनाएं दिया तथा गुलाब पुष्प वर्षा कर होली मिलन मनाया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह ने कहा कि पेंशनर दिवस समारोह बड़े धूमधाम मनाया था जिसमें इकतीस मांगों का प्रस्ताव पारित कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संबंधित मंत्रालयों को भेजा था जिसके परिणाम स्वरुप आठवे वेतन आयोग का गठन हुआ तथा कुछ मांगे सरकार के विचाराधीन है यह सब पेंशनर्स के संगठन से संभव हो रहा है इसलिए आप सभी संगठित होकर कार्य करें संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है आप सबके सहयोग की प्रशंसा करता हूं तथा सरकार का यह कार्य सराहनीय है जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया आज हम सब होली के बाद एकत्रित हुए हैं इसलिए होली की हार्दिक शुभकामनाएं आज 85 वर्ष सफल जीवन पूर्ण करने वाले शिव शंकर सिंह रेलवे पेंशनर को बैज लगाकर स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसपर लोगों ने खुश होकर तालियां बजाई अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं जिसमें सभी पेंशनर्स को संगठित होने के लिए जोर दिया और कहा संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है तो हम सब मिलजुल कर पेंशनर हित, समाज हित राष्ट्रहित के कार्यों में लगे और हर तरह से खुशहाल रहे।
जिसमें प्रमुख रूप से शिवचरण सिंह,संत पाल स्वरूप, रामकृपाल मौर्य, प्यारेलाल, श्यामसुंदर सिंह पटेल , बीके श्रीवास्तव, सी बी सिंह,शिव शंकर सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, मंसूर हसन,मदन मोहन , संजयकुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश गुप्ता, वपन कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुशवाहा , नीतू कुशवाहा आदि कई लोग शामिल रहे।
अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तथा बैठक संपन्न हुई अंत में सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जो लोग मोटे हैं वह कैसे पतले हो और जो लोग पतले हैं वह कैसे स्वस्थ हो इस पर पर चर्चा करते हुए डॉक्टर पंकज कुशवाहा ने जानकारी दिया तथा सभी का मशीन से जांच पड़ताल कर उनकी रिपोर्ट दिया जिस पर लोगों ने खुशी जाहिर किया।
