ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की खास रिपोर्ट
बलिया। एक तरफ जहा केन्द्र से लेकर यूपी सरकार तक गांवों की साफ सफ़ाई पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है, लेकिन वही ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के आगे सभी जनता लाचार है। जिसका जीता जागता नजारा बलिया जनपद के सुखपुरा गांव में देखने को मिला।
दरअसल सुखपुरा के स्टेट बैंक के बगल से बाजार में जाने वाली सड़क पर आज कई वर्षों से गंदे नाले का पानी गिरने की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस गंदे नाले के पानी से होकर ही लोग अपने घरों तक जाने के लिए मजबूर है और नही तो सायकिल हो या बाइक से गंदे पानी में होकर ही दूसरे जगह के लिए जाते है। वही स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तो ग्राम प्रधान से भी किया लेकिन ग्राम प्रधान तो सुनने तक को तैयार नहीं है।
सबसे बड़ी बात तो तब हुआ जब पड़ोस में एक बेटी की बारात आई थी, लेकिन प्रधान ने नाली को साफ नही कराया। तब परिजनो ने मजबूर होकर नाली से टुल्लू चलाकर गंदे पानी को बाहर निकाला। तब कही बेटी की बरात घर तक आई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कभी साफ सफाई नही होती है। इसी तरह से हम लोग आते जाते है क्या करें कोई सुनने वाला रहेगा तब तो समस्या का समाधान होगा।
अब देखने वाली बात है कि क्या योगी सरकार का ध्यान इधर जाता है या लोगो को गन्दे नाले से ही होगर अपने घरों तक जाने को मजबूर रहेंगे।
