ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के हल्दी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला गैंग हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते से कार से जा रहे है। बलिया पुलिस के द्वारा पहले से भी पीछा किया जा रहा था और हल्दी पुलिस के द्वारा घेरा बंदी की गई। तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और पुलिस अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया जिसमे एक बदमाश बच्चा लाल को पैर में गोली लगी है और अन्य तीन बदमाश पकड़े गए है।
वही यह चारो बदमाश बिहार के बताए जा रहे है। तीनो बदमाशो की तलाशी के दौरान दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, 63 एटीएम कार्ड, और एक गाड़ी बरामद हुई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है बदमाश खतरे से बाहर है।
