त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ियों एवं प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग और गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध गहन जांच अभियान चलाया गया। इस सघन जांच अभियान में स्टेशन निदेशक, वी के द्विवेदी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, अनिल कुमार गुप्ता; सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, संजय गौतम एवं वाणिज्य निरीक्षक उपस्थित थे।
इस सघन जांच अभियान में गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस, 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थईस्ट एक्स्प्रेस, 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्स्प्रेस एवं 14005 सीतामढ़ी -आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस की पैन्ट्री कर को चेक किया गया। इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं गन्दगी फैलाने के लिए 58 यात्रियों को प्रभारित कर 30,355/- रुपये वसूले गए। चेकिंग के दौरान अनाधिकृत 51 कैरेट पानी बोतल के कार्टून जब्त किए गए। पैन्ट्री कर कर्मचारियों को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। अनधिकृत रूप से खानपान सामग्री बेचने वाले 01 वेंडर को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बाल को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया।
जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया की ज्ञात हो कि प्रयागराज मण्डल में मार्च 2024-25 में अब तक चलाये गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं अनबुक लगेज के लिए कुल 53144 यात्रियों को प्रभारित कर 3,25,02,931/- रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए। इनमें से 24,218 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ कर 2,00,96,188/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, 23920 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा कर 1,23,25,290/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया एवं 222 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर 52,510/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला ने बताया कि गाड़ियों मे बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले एवं स्टेशन परिक्षेत्र मे गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा। रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें । रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।
