ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के आदर्श नगर पंचायत बांसडीह में रोजा इफ्तार और होली मिलन में दिखी गंगा जमुनी तहजीब। समाजवादी पार्टी के नेता एवं आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील सिंह ने अपने आवास परिसर में हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मनाई रोजा इफ्तार पार्टी और होली। हिंदू और मुसलमान भाइयो ने एक दूसरे के ऊपर गुलाब की पंखुड़ी फेंक कर तथा एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।

इस दौरान उनके आवास पर भारी संख्या में हिंदू और मुसलमान भाई इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सपा नेता ने मुसलमान भाइयो को रमज़ान और हिंदुओं को होली की बधाई देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि, आज एक साथ रोजा इफ्तार पार्टी और होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे हमारे हिन्दू-मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई और एकता का संदेश दिया।
