पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग बच्चे का अपहरण करने करने वाले 12 घंटे में गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एडीजी द्वारा 50 हजार रुपये,आई जी द्वारा 35 हजार रुपये व एसपी कौशांबी द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

कौशांबी। नाबालिग बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 03 अपहरणकर्ताओं को 12 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।एसपी बृजेश श्रीवास्तव और एएसपी राजेश सिंह के निर्देशन में एसओजी टीम प्रभारी, थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह,थानाध्यक्ष करारी विनीत सिंह, थानाध्यक्ष सैनी बृजेश करवरिया टीम को बड़ी सफलता मिली है।

गौरतलब हो कि दिनांक 05/06.04.2025 की रात्रि 12.05 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सैनी अन्तर्गत एक बच्चे का अपहरण हो गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सैनी ग्राम कमासिन पहाड़पुर गए तो ज्ञात हुआ की प्रशान्त (परिवर्तित नाम) उम्र लगभग 13 वर्ष, घर के अंदर अपने भाई के साथ सो रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर बच्चे को बाहर लाकर सफेद अपाचे में बैठाकर कडाधाम की तरफ ले गया। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्काल सभी बॉर्डर्स को सील करा दिया गया। अपहृत बच्चे की तलाश हेतु टीमें गठित कर प्रत्येक चौराहों, लिंक रोड, नहर के रास्तों पर लगा दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैनी पर मु0अ0सं0 121/25 धारा 140 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।


इसी क्रम में दिनांक 06.04.2025 को थाना सैनी, थाना करारी व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीमों द्वारा एक संदिग्ध सेवरलेट (CHEVROLET) BEAT LT गाड़ी का पीछा करते हुए थाना सैनी क्षेत्र के ख्वाजा कड़कशाह दरगाह के पास मिट्टी की खदान में घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी तो 03 बदमाशों को गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया, जिनकी गाड़ी से अपहृत बालक प्रशान्त (परिवर्तित नाम) बरामद हुआ और घायल बदमाशों के कब्जे से नाजायज 03 अदद तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर घायल बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः 1. सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राम सिंह निवासी चक सैय्यद अलीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी 2. गुड्डू यादव पुत्र रामप्रताप निवासी अमुरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी 3. अमित यादव पुत्र अजय सिंह निवासी अड़हरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी बताया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि हम लोगों को जानकारी थी कि रामशिरोमणि विश्वकर्मा द्वारा 80,00,000/- (अस्सी लाख) रुपये की जमीन बेची गई है। कल दिनांक 05.04.2025 की रात्रि को हम लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से रामशिरोमणि विश्वकर्मा के बेटे को कुल 25,00,000/- (पच्चीस लाख) रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किया था। हम लोगों ने योजना बनाई गयी थी कि हम लोग 05-05 लाख रुपये मांगेगे, जिससे बच्चे का पिता कम राशि होने की वजह से दे देगा और पुलिस से शिकायत भी नहीं करेगा। अभियुक्तगणों द्वारा घटना में सम्मिलित अन्य साथियों के बारे में भी बताया गया है, जिनके सम्बन्ध में पुलिस टीमों द्वारा जानकारी कर शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।


घटना का अनावरण करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु एडीजी प्रयागराज जोन द्वारा 50 हजार रुपये, और आई जी प्रयागराज जोन द्वारा 35 हजार रुपये व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai