Search
Close this search box.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण रोड एक्सीडेंट, स्कूल बस पलटने से 5 बच्चों की मौत, 15 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हादसे की शिकार हुई बस- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हादसे की शिकार हुई बस

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है। जबकि कई बच्चे घायल हैं। आज सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर हुआ। प्रशासन की तरफ से अभी तक पांच बच्चों के मरने की पुष्टि की गई है। जबकि 15 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। 

कई घरों में पसरा मातम

हादसे में घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों के घरों में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हादसे के बाद चीफ-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

गंभीर रुप से घायल बच्चे रोहतक पीजीआई रेफर

मिली जानकारी के अनुसार, बस जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की थी। उन्हाणी गांव के पास छोटे बच्चों को ले जा रही बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में पांच छात्रों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। बता दें कि ईद पर सरकारी अवकाश होने के बाद भी प्रदेश भर के कई निजी स्कूल खुले हैं। बस जीएल पब्लिक स्कूल में भी आज छुट्टी नहीं थी। 

बस ड्राइवर हिरासत में

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी इस संबंध में स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट- सुनील कुमार

 

 

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles