एक संवेदनशील मामले में सात साल की बच्ची को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से किया गया गुड़गांव शिफ्ट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश। संवेदनशील पहल पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में कई जिंदगियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में, भोपाल की रहने वाली 7 वर्षीय बालिका को लिवर की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया।

मरीज के आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गई। एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय से की गई। गुड़गांव के चिकित्सकों से भी समन्वय कर मरीज को सफलतापूर्वक शिफ्ट किया गया, जहां आगे का उपचार जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai