पूर्व पार्षद ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर लगाया समाजिक और राजनीतिक छबी को धूमिल करने का आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

 

प्रयागराज। जनपद में एक अजब मामला सामने आया है। नन्दलाल, पूर्व पार्षद (बीजेपी)पुत्र स्व पन्ना लाल 90 फतेहपुर बिछुआ प्रयागराज का निवासी ने बताया कि मेरे और मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है। पीड़ित नन्दलाल ने थाना जॉर्ज टाउन में लिखित शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया है कि नीरज कुमार स्वर्गीय फूलचंद 6 म्योर रोड सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी प्रयागराज व प्रेमचंद स्व फूलचंद यह व्यक्ति अपने परिवारजनो के महिलाएं एवं लड़कों से कहकर मेरे और मेरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी और पांच लाख रुपए गुंडा टैक्स मांग रहे है।

पीड़ित ने यह आरोप लगाया कि जिसमें इनके साथी रोहन उर्फ राजा मेहतर पुत्र स्वoराजेश चंद्रा, अमरदीप, रजत पुत्र स्वo शिवचंद्र , विनोद उर्फ वीरू पुत्र बाबूलाल, मंजू चंद्रा पत्नी स्वo राजेश चंद्रा, निशा चंद्रा, पत्नी स्वo राजकुमार,सुधाकर, गौतम, वासु पुत्रगण स्वo राजकुमार, उपरोक्त लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर पीड़ित के खिलाफ फर्जी बयान बाजी करके सोशल मीडिया व समाज में बदनाम किया जा रहा है व फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही हैं।

वही पीड़ित नन्दलाल का कहना है कि नीरज कुमार उर्फ नीलू के द्वारा मेरे भाई की हत्या कराई गई तथा मेरा भी हत्या की साजिश की गई थी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज में दर्ज भी है। पीड़ित ने बताया कि मुख्य गवाह एवं वादी मुकदमा है तथा मुकदमा गवाही पर चल रहा हैं इसी कारण से पीड़ित को डराया व धमकाया जा रहा है जिससे गवाही न दे सके।

वही पीड़ित नन्दलाल ने थाने में लिखित शिकायत के माध्यम से यह मांग किया कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जय और मेरे भाई की हत्या में न्याय मिल सके।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai