अलीगढ़ से पति को ढूंढते- ढूंढते बलिया पहुंची पत्नी, पत्नी को बैंक में छोड़कर पत्ति हुआ फरार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। अलीगढ़ से पति को ढूंढते- ढूंढते बलिया पहुंची पत्नी। पत्नी के बैंक पहुंचते ही पति बैंक मैनेजर पत्नी को बैंक में छोड़कर हुआ फरार। मैनेजर पति के द्वारा पत्नी को बैंक में छोड़कर जाने के बाद पत्नी का रो- रो कर हुआ बुरा हाल।

पीड़िता की माने तो 10 से 12 वर्ष रिलेशन के बाद 2023 में बैक मैनेजर पति ने की थी शादी। अलीगढ़ में हुआ था बैंक मैनेजर को प्यार।देर शाम तक खुला रहा सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथोवली का मेन गेट। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को उसके पति के पास ना भेज कर ले गई थाने। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथोवली का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai