शातिर बदमाश सन्तोष उर्फ राजू पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर,04 अभियुक्त गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना कोखराज अन्तर्गत ट्रेलर चालक की हत्या कर 04 करोड़ के माल की लूट को अंजाम दिया था, कोखराज पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

 

कौशांबी। शनिवार 17 मई को थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना पर जनपद कौशाम्बी पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी द्वारा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी। प्रकरण के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर मु०अ०सं० 208/25 धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात बावत ट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। मृतक (चालक) ट्रेलर का मालिक भी था और वह वाहन ट्रेलर नं0 RJ06 GC0334 पर उमरगांव गुजरात के KMG WIRES PVT. LTD. से दिनाक 11.05.2025 को ज्वाइनलैस ग्रूव्ड कॉपर वायर 32 टन (21 बॉक्स) लोड कर नार्थ सेन्ट्रल रेलवें सूबेदारगंज प्रयागराज के लिये प्रस्थान किया था। अभियुक्तगणों द्वारा कानपुर से ही ट्रेलर का पीछा किया जा रहा था। दिनांक 15.05.2025 को जैसे ही वह थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत बरीपुर मोड के पास पहुंचा तो अभियुक्तगणों द्वारा ट्रेलर को रोककर चालक की हत्या कर दी गयी और माल सहित ट्रेलर लूट लिया गया। चालक के शव को कसिया सर्विस लेन के पास झाड़ियों में फेक दिया गया था।दिनांक 17.05.2025 की रात्रि में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु दबिस/चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर द्वारा सटीक सूचना प्राप्त हुई कि ककोढ़ा के पास एक संदिग्ध अर्टिगा गाड़ी तथा उसके पास में ही एक माल लदा हुआ ट्रेलर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर अर्टिगा में बैठें हुये 01 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम सन्तोष उर्फ राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी पोरई कला थाना खेता सराय जनपद जौनपुर है उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 15.05.2025 को बरीपुर मोड थाना कोखराज के पास चालक की हत्या कर ट्रेलर माल सहित लूटकर कसिया सर्विस लेन के पास चालक के शव को फेक दिया था। अभियुक्त ने यह भी बताया की ट्रेलर में लदा हुआ माल 02 करोड़ रूपये में बेचने के लिये कानपुर के कुछ कबाड़ियों से मेरी बातचीत हुयी है।

अभियुक्त सन्तोष उर्फ राजू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा सम्पर्क इण्डोनेसियाई सिम द्वारा VOIP CALL के माध्यम से मुम्बई के इम्तियाज से हुआ था उसने मेरी बात कानपुर के शकील से कराया था जिसने लूट का माल खरीदने की बात कही थी, इसीलिए मैने दिनांक 15.05.2025 को अपने अन्य 02 साथियों रंजीत पुत्र चन्देश निवासी राजागंज कुम्भ थाना बरदहा जनपद आजमगढ़ व कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर के साथ मिलकर ट्रेलर में लदे कॉपर वायर को लूटने के उद्देश्य से ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी एवं शव को झाड़ियों में फेककर पिस्टल को थोड़ी दूर झाड़ियों में छिपा दिया था। अभियुक्त को आलाकत्ल पिस्टल बरामद कराने हेतु घटनास्थल पर ले जाया गया तो वह कुछ देर तक पुलिस टीम को इधर-उधर घुमाता रहा फिर अचानक झाड़ी से लोड पिस्टल को उठाकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दिया, अभियुक्त द्वारा किये गये फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक कोखराज एवं एक अन्य उपनिरीक्षक के पहने हुये बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक-एक गोली लगी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त सन्तोष उर्फ राजू को गोली लगी और वह मौके पर घायल होकर गिर गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुठभेड़ में मारा गया अपराधी सन्तोष उर्फ राजू एक कुख्यात एवं शातिर किस्म का अपराधी था जो रेकी करके हत्या/लूट एवं अन्य गम्भीर अपराध कारित करता था।पुलिस की सक्रियता से माल खरीदने के लिये आये 04 अभियुक्तों (कबाड़ियों) को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगणों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि लूट का माल लगभग 04 करोड़ रूपये का है जिसे 02 करोड़ रूपये में खरीदने की बात चल रही थी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai