52वां राष्ट्रीय रामायण मेला चित्रकूट में 26 फरवरी से।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

लखनऊ। श्री राम की प्रवास भूमि चित्रकूट में विगत 51 वर्षों से आयोजित होते आ रहे राष्ट्रीय रामायण मेला का 52वां समारोह 26 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक आयोजित होगा। संस्कृति एव पर्यटन विभाग उ.प्र. के सहयोग से आयोजित मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। वहीं 02 मार्च को समापन समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानंदाचार्य पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य की गरिमामय उपस्थित रहेगी।

यह जानकारी रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशात करवरिया एवं महामंत्री डॉ. करूणा शंकर द्विवेदी ने आज रामायण मेला परिसर, चित्रकूट में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रामायण मेला धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर होगा। इसमें धार्मिक प्रवचन, भजन, नृत्य-नाटिका और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला भारतीय संस्कृति और धर्म का अद्भुत संगम है। इस मेले के माध्यम से हम रामायण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाते हैं, जिससे न केवल हमारे धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण भी होता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस बार का मेला विशेष रूप से धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनेगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai