हवा में नहीं फंसी है मोदी की सीट , जानिए हकीकत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी


MT टाक शो के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी ने  वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बताया कि हवा में नहीं फंसी है मोदी की सीट, दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी को वाराणसी से 674664 वोट मिले थे, समाजवादी पार्टी के शालिनी यादव को 195159 वोट मिले थे, अजय राय को कांग्रेस से 152548 वोट मिला था। नरेंद्र मोदी 479505 वोट के अंतर से जीते थे।


वही MT टाक शो के सम्पादक का कहना है कि इस बार माहौल जिस तरह से बदला है और इंडिया गठबंधन का माहौल बना है और साथ में मंहगाई, बेरोजगारी मुद्दा बना है, लोग कहते हैं नरेंद्र मोदी पिछली बार से डेढ़ लाख से ज्यादा कम वोट पाएंगे। यानि इस बार नरेंद्र मोदी को 524664 वोट मिल सकता है, वहीँ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को पिछली बार उनका, शालिनी यादव का और डेढ़ लाख मोदी को मिले वोटों का योग 497699 वोट मिलने की उम्मीद है, यानि नरेंद्र मोदी के जीत का अंतर चार लाख से घटकर केवल 26000 वोट ही रह सकता है। लगता है इसी लिए वाराणसी में कोई विशेषज्ञ कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा है कि नरेंद्र मोदी की सीट फंस गयी है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles