महोबा। जनपद मे बारिश के चलते भरभरा कर गिरी दीवार के नीचे दबकर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों मजदूर क्रेशर प्लांट में काम कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। हादसे से क्रेशर प्लांट में हड़कंप मच गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां एक मजदूर की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि हादसा जनपद के कबरई इलाके में संचालित पीएनसी क्रेशर प्लांट का है। आपको बता दें कि पूरी यूपी में जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं तो वहीं महोबा में अचानक रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक दीवार गिर जाने से हादसा हो गया। कबरई थाना क्षेत्र में संचालित पीएनसी क्रेशर प्लांट में यह हादसा घटित हुआ है। बताया जाता है कि प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक तेज आंधी और बारिश आने के कारण बचने के लिए एक दीवार के नीचे खड़े हो गए, तभी बताया जाता है कि आंधी और अचानक हुई तेज बारिश के कारण दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिर गई। इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते अचानक गिरी दीवार के नीचे दबकर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे क्रेशर प्लांट में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को निकाल कर तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
वही हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में कानपुर जनपद के ग्राम शीतलपुर निवासी 45 वर्षीय कुंवरपाल, कुशीनगर जनपद के चतुरचक गांव निवासी 42 वर्षीय विजय कुमार और जिला चंदौली के ग्राम मुसाखाड निवासी 49 वर्षीय रामसखी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया गया है लेकिन इस दौरान विजय कुमार की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि महोबा में अचानक आई आंधी और तेज बारिश के चलते हादसा घटित हुआ है। तो दूसरी तरफ महोबा में रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।