35 फीट की मूंछों वाले बाबा मूंछ के लिए घर से दूर हुए बोले 30 साल लग गए उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी हैड सुरेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

आगरा। आपने फिल्म शराबी का डायलॉग तो सुना ही होगा, ‘मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी’ यह डायलॉग आगरा के 85 साल के रमेश कुशवाहा के लिए अक्सर लोग कहते हैं। रमेश कुशवाहा कि मूछे 35 फीट लंबी है जो भी उन्हें देखता है बस सोच में पड़ जाता है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी मूछे रख रहे हैं।

तमाम सवाल जेहन में आते हैं कि वह उनकी केयर कैसे करते होंगे। इतनी लंबी मूछे करने के लिए कितना समय लगा होगा, लास्ट बार उन्होंने कब दाढ़ी बनवाई होगी, इनका जवाब जानने के लिए जब मूंछों वाले बाबा रमेश कुशवाहा से बात की गई तो उनका कहना है कि मैंने इसके लिए अपने घर परिवार से दूरी बना ली। बच्चों को लेकर मुझे सबसे ज्यादा डर अपने नातियो से लगता है

अव रमेश कुशवाहा की उम्र 85 साल है

30 साल से नही कटवाई मूंछें

रमेश कुशवाहा ने बताया जब वह 50 साल के थे तो उन्होंने मूंछों को बड़ा करने को सोचा, इसके पीछे कारण था कि उस समय फिल्मों को देखकर युवा मूछे कटवा रहे थे। हर कोई क्लीन सेब में नजर आता था। थोड़ा अजीब लगता था, ऐसे में उन्होंने ठाना की वह अब अपनी मूंछों को हल्का नहीं करेंगे बल्कि इनको बढ़ाएंगे। बस तब से ही उन्होंने मूछे बढ़ाना शुरू कर दिया। अब उनकी मूछे उनकी पहचान वन गई है, लोग उन्हें मूंछों वाले बाबा के नाम से अब जानते हैं।

मूछों के लिए परिवार से हुए दूर

रमेश कुशवाहा बताते हैं कि उनके दो बेटे और नाती है। मूंछों के लिए वह परिवार से अलग आगरा कैंट के पास नामनेर नगर में एक छोटे से कमरे में अलग रहते हैं। उनके छोटे नाती जब घर में नहीं होते तब वह मूंछों को खोलते हैं। उन्होंने बताया कि मूंछों के रखरखाव के लिए वो अलग रहते हैं। जब बच्चे स्कूल जाते हैं तब वो मूंछों को धोते है, वो मूछो मे शैंपू लगाते हैं इसके बाद सूखने पर इनमें सरसों का तेल लगाते हैं।

मूंछों को कंघी करने के लिए दो लोगों की मदद लेनी पड़ती है। उनकी मूछे इतनी लंबी है कि गले में माला की तरह डालते हैं। रमेश कुशवाहा बताते हैं कि शुरुआत में लोग उनकी मूंछों को देखकर अलग-अलग बातें करते थे। कुछ लोग हंसते थे तो कुछ लोग तारीफ करते थे लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles